चिंगराज (सफ़ेद दाग)
'चिंगराज' नामक त्वचा संबंधी रोग के निवारण हेतु श्रद्धालु मंदिर के सामने स्थित तालाब में स्नान करने के बाद माँ चंडी के दर्शन कर इस रोग से मुक्ति की कामना करते हैं तथा श्रध्दालु को मंदिर द्वारा बताये गए निर्देशों का पालन करते हुए 7 रविवार तक मंदिर में आना होता है । सच्ची श्रद्धा और निर्देशों का पालन करने से माता चंडी की कृपा से हमेशा के लिए चिंगराज (सफ़ेद दाग) जड़ से समाप्त हो जाता है ।