चिंगराज (सफ़ेद दाग निवारण)


चिंगराज (सफ़ेद दाग)

'चिंगराज' नामक त्वचा संबंधी रोग के निवारण हेतु श्रद्धालु मंदिर के सामने स्थित तालाब में स्नान करने के बाद माँ चंडी के दर्शन कर इस रोग से मुक्ति की कामना करते हैं तथा श्रध्दालु को मंदिर द्वारा बताये गए निर्देशों का पालन करते हुए 7 रविवार तक मंदिर में आना होता है । सच्ची श्रद्धा और निर्देशों का पालन करने से माता चंडी की कृपा से हमेशा के लिए चिंगराज (सफ़ेद दाग) जड़ से समाप्त हो जाता है ।


स्नान - निर्देशिका

क्र. विवरण
1. चंडी घाट में 7 रविवार तक स्नान करें!
2. माताओं के लिए प्राकृतिक दोष में आना वर्जित है!
3. स्नान श्रद्धा और विश्वास के साथ ही करें!
4. स्नान के दिन उपवास करना आवश्यक है!
5. नवरात्र महाष्टमी को ज्योति दर्शन करें!
6. उपचार काल में बाहरी दवाई का उपयोग न करें!
7. प्रातः 8 बजे तक माता दरबार में अवश्य पधारें!
8. नवरात्र महाऔषधि की प्राप्ति राशि 21 रु.!
9. मांस मदिरा का सेवन न करें!
10. संयम नियम का पालन करें!
11. अनियमिता न बरतें सभी नियमों का पालन करें!
12. नवरात पर्व में अपने नाम से शांति हेतु ज्योति प्रज्ज्वलित अवश्य करें!
13. विशेष जानकारी हेतु समिति से परामर्श लें!